Sunday, December 22, 2024
Homeकरौलीयुवा जाट समाज चौबीसा की आम सभा हुई आयोजित।

युवा जाट समाज चौबीसा की आम सभा हुई आयोजित।

मूकनायक

राजस्थान/करौली /हिंडौन

अजीम खान चिनायटा

युवा जाट समाज चौबीसा की एक आमसभा युवा जाट समाज चौबीसा अध्यक्ष नरेंद्र डागुर पोंछड़ी के नेतृत्व में रारा शाहपुर के पास स्थित प्रहलादगढ़ पहाड़ी के पास गणेश जी मंदिर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता देवीसिंह रारा ने की जिसमें दीपावली मिलन समारोह और समाज की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई आयोजन में समाज में शिक्षा एवं बालिका शिक्षा पर जोर देने की बात कही ओर कहा की हर गाँव में व्यायाम साला एवं हर गाँव में बच्चों के लिए लाईब्रेरी होना बहुत जरूरी है समाज इस बात पर जोर दे ब्रहद कार्यकारणी जाट समाज चौरासी के द्वारा जो समाज सुधार के लिए विधान एवं प्रस्ताव लिए गए थे समाज उन उन बिंदुओं को को अधिक महत्व देने की बात कही समस्याओं पर चर्चा करते हुए वक्ताओं में महामंत्री कृष्णा सोमली, कोषाध्यक्ष रामनिवास प्रवक्ता नाहर सिंह, राकेश, रमन , रोहित , राजेश , परशुराम , उमेश , गुमान, रविन्द्र , हरख्याल,भरतलाल , मेवसिंह,अमन, महेंद्र, सियाराम, राजवीर, पप्पू, पतन, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments