मूकनायक
राजस्थान/हिंडौन /सूरौठ
अजीम खान चिनायटा
सूरौठ/जाट छात्रावास हिंडौन सिटी में आयोजित हुई युवा जाट समाज 84 की मीटिंग। जिसकी अध्यक्षता जवाहर सिंह पहलवान रेवई के द्वारा की गई जिसमें सर्वसम्मति से युवा जाट समाज 84 का नवनियुक्त अध्यक्ष सुंदर सिंह चिनायटा को चुना गया इस मौके पर मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे जवाहर सिंह ने नवनियुक्त अध्यक्ष सुंदर सिंह चिनायटा को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई साथ ही सभी ने नवनियुक्त अध्यक्ष सुंदर सिंह चिनायटा को माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया युवा अध्यक्ष सुंदर सिंह चिनायटा ने हमेशा समाज सेवा में तत्पर रहने को आस्वस्त किया और कहा कि मैं हमेशा समाज सेवा के लिए समर्पित रहूंगा समाज सेवा के कार्यों को गति दूंगा इस मौके पर जवाहर सिंह रेवई ,विमल मंडावरा,दरब चिनायटा सुखबीर एकोरासी ,दशरथ शेरपुर ,रवि ढिंढोरा ,राजवीर वनकी, गौतम मोहनपुर, बंटी पीपलहेड़ा, पिंटू चिनायटा ,ललित एकोरासी ,सोनू चिनायटा ,माधव क्यारदा ,दीपक बेनीवाल जाट की सराय ,नवाब वजीरपुर, दीपक वनकी, अनिल खेड़ी हैवत, राहुल बाईजट्ट,दीपक जमालपुर, देवेंद्र क्यारदा ,विक्रम छतरीपुरा, रामकुमार खरेटा, भूपेंद्र काचरोली, विजय राम पौछड़ी ,विकास खीप का पुरा, रविंद्र सिंह, देवेंद्र पहलवान शेरपुर, पंकज जटनंगला आदि सैकड़ो युवा उपस्थित रहे।