Sunday, December 22, 2024
Homeराजस्थानराजकीय स्कूल में ढाई सौ विद्यार्थियों को आयुर्वेद की टीम ने पिलाया...

राजकीय स्कूल में ढाई सौ विद्यार्थियों को आयुर्वेद की टीम ने पिलाया रोग प्रतिरोधक काढा

मूकनायक/राजस्थान /हिंडौन सिटी/ अवधेश कुमार वर्मा


सूरौठ। मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आयुर्वेद विभाग की टीम ने कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल नंबर एक में करीब 250 विद्यार्थियों को रोग प्रतिरोधक काढा पिलाया। इस दौरान योग प्रशिक्षक गीतू डागुर ने विद्यालय में सभी विद्यार्थियों से योगा अभ्यास करवाया।
स्कूल के प्रधानाध्यापक महेश चंद डागुर एवं अध्यापक हरिमोहन पुष्पद ने बताया कि आयुर्वेद विभाग की टीम विद्यालय परिसर पहुंची तथा रोग प्रतिरोध काढ़ा तैयार किया। आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश दत्तात्रेय, कंपाउंडर चंद्रशेखर शर्मा, बृजेश शर्मा, योग प्रशिक्षक गीतू डागुर आदि ने करीब 250 बच्चों को रोग प्रतिरोधक काढ़ा पिलाया। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग की टीम ने विद्यार्थियों को विभिन्न मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताएं। चिकित्सा प्रभारी दत्तात्रेय ने बताया कि आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां से बनाए जाने वाला रोग प्रतिरोधक काढा मौसमी बीमारियों की रोकथाम में सबसे कारगर है। प्रधानाध्यापक महेश चंद डागुर, हरि मोहन पुष्पद सहित विद्यालय स्टाफ ने विद्यार्थियों को काढा पिलाने में सहयोग किया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments