मूकनायक
मध्य प्रदेश/ भोपाल
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
___चीचली। गाडरवारा अहिरवार समाज के द्वारा 21 नवंबर 2024 को होने वाले विशाल आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर मनीराम जी के जन्मदिवस को बड़े धूमधाम से मनाया जाना है एवं *अति ज्वलंत समस्या जिला स्तरीय जन आक्रोश रैली 21 अक्टूबर 2024 करेली* के संबंध में विशेष विचार विमर्श बैठक अंबेडकर भवन चीचली में रखी गई है जिसमें बड़ी संख्या लोग उपस्थित हुये ! बैठक में मुख्य अतिथि :- श्री प्रेमलाल अहिरवार वरिष्ठ समाजसेवी चीचली विशेष अतिथि :- श्री टीकाराम पटेल व्यवसायी एवं समाज सेवी गाडरवारा विशिष्ट अतिथि :- श्री मुकेश चौधरी साहित्य लेखक एवं समाजसेवी करेली आमंत्रित अतिथि :- श्री शैलेंद्र बिजोरिया जी भीम आर्मी जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर श्री छोटू इटोरिया भीम आर्मी जिला सचिव गाडरवारा बैठक की अध्यक्षता:- श्री मूलचंद मेधोनिया वरिष्ठ समाजसेवी एवं अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के परपोते रहे बैठक के संयोजक एवं संचालक:- विनोद मांडले जिला सचिव अहिरवार समाज संघ नरसिंहपुर एवं बड़ी संख्या में मौजूद नगर चीचली के साथीगण जिसमें मुख्य रूप से श्री कौशल प्रसाद अहिरवार, श्री रामजी अहिरवार,श्री रमेश कुमार अहिरवार, श्री अशोक कुमार अहिरवार, श्री ज्ञानी प्रसाद अहिरवार, अभिषेक अहिरवार, श्री अनिल अहिरवार, श्री सुनील कुमार अहिरवार, श्री निलेश चौधरी की, श्री भारत अहिरवार, अन्य साथीगण, बड़ी संख्या में शामिल हुए सभी ने बैठक में शहीद परपोते मूलचंद ने बताया कि अमर शहीद वीर मनीराम जी की शहादत अनुसूचित जाति के स्वाभिमान के लिए हुई थी।उन्होंने वतन के खातिर अपनी जान न्यौछावर कर सभी सामाजिक लोगों को गौरवान्वित किया है। अत : आगे जानकारी देते हुए बताया है कि इस आयोजन में सभी सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारियों के लिए आमंत्रित किया जायेगा।ताकि अमर शहीद वीर मनीराम जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा सरकार द्वारा प्राप्त हो सकें। बैठक में उपस्थित सामाजिक लोगों और युवाओं में बहुत उत्साह था कि हमारे महापुरुष की जयंती बहुत धूमधाम से मनाई जायेगी।डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर के जी को नमन करते हुए *21 अक्टूबर 2024 सोमवार को करेलीमें होने जा रहे विशाल जन आक्रोश रैली* में बड़ी संख्या में पहुंचने का समर्थन दिया एवं *21 नवंबर 2024 नगर चीचली अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी की जयंती* बड़े धूमधाम से मनाने का प्रस्ताव पास किया। जल्द ही कोर कमेटी की आगामी बैठक के माध्यम से तैयार की जाएगी लेकिन तमाम सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, कर्मचारी कर्मचारी बंधु, वरिष्ठ जन, युवा साथी एवं मातृ शक्तियों के साथ बैठक करने के उपरांत तय की जाएगी अंत में बैठक उपस्थित सभी अतिथियों का अशोक अहिरवार के द्वारा आभार व्यक्त!