मूकनायक
मध्य प्रदेश /भोपाल
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
सालीचौका । गाड़रवारा-विगत दिवस त्वरित कार्यवाही और जनहित के लिए समर्पित होने के कारण सालीचौका पुलिस थाना प्रांगण में पुलिस के तमाम पदाधिकारीयो का शाल श्रीफल पुष्प माला भेंट से।
सालीचौका के व्यापारी गणों,पत्रकारों एवं जन सरोकार रखने वाले व्यक्तियों ने एकजुट होकर थाना परिसर में गाडरवारा स्टाफ सालीचौका स्टाफ का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया।
आपको बता दें कि विगत दिवस गौ हत्या को लेकर जो जन आक्रोश था और उसकी मांग के मुताबिक सालीचौका पुलिस ने गाडरवारा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए।
अपराधियों की धर पकड़ और उनकी संपूर्ण जांच की,
साथ ही लगातार हो रही चोरी की वारदातों एवं क्षेत्र में शांति कायम रहे इस हेतु पुलिस ने सक्रियता से जो कार्य किये हैं उनको देखते हुए व्यापारी संघ सालीचौका जितेंद्र राय,गजराज रुहेला,वीरेंद्र चौकसे,पराग तिवारी,पत्रकार संघ सालीचौका के अवदेश चौकसे,विमलेश श्रीवास,उमेश पाली,राजेश लोधी,मानद पशु कल्याण के भागीरथ तिवारी,अभय बानगात्री और भीम युवा संगठन आडेगाव कला से मानक लाल मनु,राहुल परमार,राजेश अहिरवार,सोनू,अशोक,राजा,गौ सेवक गोलू गुप्ता,चिंटू गुप्ता आदि ने मिलकर गाडरवारा पुलिस स्टाफ एसडीओपी रत्नेश मिश्रा नगर निरीक्षक उमेश तिवारी,रमेश शर्मा अभिषेक पटेल,हरभजन सिंग आर्से, करणसिंह,सन्दीप रघुवंशी,भास्कर पटेल,कुलदीप जी,राजेश बागरी,हरिशंकर बिट्टू पटवा,सुधांशू त्रिपाठी,हेमराज कुशवाह,ऐश्वर्य वेंकट,जमना प्रसाद जेपी, महिला आरक्षक सोमवती,राजेश कौरव,सुभाष सोनी,हेमराज पटेल,रमेश शुक्ला,रामसिंग,भुवन सिंह सहित आदि विभिन्न थाना में पदस्थ कार्यरत लोगों का भव्य स्वागत किया।
साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी अवगत कराया कि क्षेत्र में अगर आमजन का साथ रहेगा और अगर वह हम सभी का हौसला बुलंद करेंगे तो हम भी उनके नज़रों में खरे उतरने की पूर्ण कोशिश करेंगे।
थाना परिसर में हुई उक्त सम्मान गोष्ठी में बड़ी संख्या में नगर के व्यापारी पत्रकार सामाजिक जन एवं तमाम संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को एसडीओपी ने संबोधित किया और प्रसन्नता जाहिर की।
नगर परिषद सालीचौका के तमाम पार्षदों पदाधिकारी ने भी अपनी बात रखी उक्त अवसर पर जितेंद्र राज जीतू भैया,रामनारायण बड़कुर,पवन शुक्ला,सूरज राय,गणेश शर्मा,कृष्णा दीदी,राजेश गुप्ता,अजय पटेल,मनोज ठाकुर,के साथ पत्रकार गणों में संजय साहू,रोहित राजपूत,तमाम साथियो सहित मौजद रहे।
सभी ने भविष्य में पुलिस का सहयोग और sdop महोदय ने सभी के सहयोग से कार्य करने की बात और आगामी समय में सालीचौका उपथाना थाना बन जायेगा इस आशय से भी अवगत कराया।
सभी का आभार व्यक्त किया गया।