मूकनायक
राजस्थान /हिंडौन सिटी
राष्ट्रीय प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ।
सूरौठ। तहसील मुख्यालय पर स्थित राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान निबंध तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कर मतदान का महत्व बताया गया।
महाविद्यालय के नोडल प्राचार्य प्रो पप्पू राम कोली तथा नोडल अधिकारी डॉ अनिल अग्रवाल ने बताया कि जिला नोडल अधिकारी स्वीप एवं उपखंड अधिकारी के निर्देश पर महाविद्यालय में ईएलसी क्लब की स्थापना की गई जिसमें बीए पार्ट द्वितीय की प्रियंका जाट तथा पिंकेश मीणा को कैंपस एंबेसडर नियुक्त किया गया। इसके बाद ईएलसी क्लब के तत्वावधान में 17 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं का वोटर हेल्पलाइन एप वीएचए के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया गया। इस अवसर पर मतदान से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मतदान प्रक्रिया और लोकतंत्र से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इस अवसर पर भारत में लोकतंत्र की यात्रा विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान राधा कोली, द्वितीय स्थान टीनू बंसीवाल तथा तृतीय स्थान हर्षिता ने प्राप्त किया।
इस दौरान मैं भारत हूं हम भारत के मतदाता हैं गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया एवं मतदाता शपथ भी दिलवाई गई। इस मौके पर महाविद्यालय में डॉक्टर जितेंद्र कटारा, डॉक्टर हरदयाल धाकड़, डॉ पंकज गुप्ता, डॉक्टर अंबिका तथा गोविंद प्रसाद पाठक सहित अनेको छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।