मूकनायक/राजस्थान/करौली/हिंडौन/सूरौठ
अजीम खान चिनायटा
सूरौठ। यहां पुलिस थाना परिसर में मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल एकता दिवस के उपलक्ष्य में शांति समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में दीपावली का त्यौहार शांति और सद्भाव के साथ मनाने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। इस अवसर पर गांव जटनंगला में रिटायर्ड अध्यापक विजय सिंह जाट के घर के पास से हुई 6 लाख रुपए की नकदी की चोरी का पर्दाफाश किए जाने पर सीएलजी सदस्यों ने थानाप्रभारी महेश कुमार मीणा का साफा पहनाकर सम्मान किया।बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि दीपावली का त्यौहार शांति, सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाएं एवं अपराधिक वारदातों के बारे में पुलिस को सूचना दे जिससे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। बैठक में काफी संख्या में सीएलजी सदस्य मौजूद रहे। सीएलजी सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं के बारे में थाना प्रभारी को अवगत कराया। बैठक में पूर्व सरपंच नत्थू सिंह राजावत, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के प्रदेश सचिव प्रमोद तिवाड़ी, कांग्रेस के जिला महासचिव विश्राम मीणा, कांग्रेस नेता दलवीर चौधरी धंधावली, डॉ खलील खान, श्याम सुंदर सैनी, ढिंढोरा पंचायत समिति सदस्य राधा किशन जाटव, पुरुषोत्तम जाटव, अमर सिंह मीणा उम्मेद मीणा सहित काफी संख्या में सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।