Sunday, December 22, 2024
Homeभोपालसौ वर्षीय वयोवृद्ध नेता दादा नारायण केसरी हुए अस्वस्थ, दो बार संसद...

सौ वर्षीय वयोवृद्ध नेता दादा नारायण केसरी हुए अस्वस्थ, दो बार संसद सदस्य रहे

मूकनायक

मध्य प्रदेश/ भोपाल


मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार


वयोवृद्ध नेता नारायण सिंह केसरी अस्वस्थ हुए शारदा हॉस्पिटल भोपाल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है। वह आष्ठा और आगर से विधायक रहे तथा दो बार राज्यसभा संसद सदस्य भी रहे उन्होंने अभी 99 वर्ष पूर्ण किए है और 100 वे वर्ष में चल रहे है
हम सभी उनके शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना करते वह जल्दी ही स्वस्थ्य होकर हम सबके बीच आयेगे। केसरी के शीघ्र स्वस्थ होने की मंगलमय कामना मध्यप्रदेश के अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार के परिवार ने सतगुरु रविदास महाराज से अरदास करते हुए कामना की है कि वह शीघ्र स्वस्थ हो। अनुसूचित जाति वर्ग सम्मान समारोह समिति के प्रदेश संयोजक इंजीनियर रामदास सुमन ने बताया है कि दादा केसरी के स्वास्थ्य होने के बाद भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के मुख्य अतिथि में मध्यप्रदेश की अनुसूचित जाति वर्ग का महाअधिवेशन भोपाल में किया जायेगा। जिसमें अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार को राष्ट्रीय शहीद के दर्जा की एवं शहीद मनीराम अहिरवार की जन्मभूमि पर बहुमंजिला इमारत सामाजिक प्ररेणा केन्द्र के रूप में बनवाने की सरकार द्वारा शहीद परिवार को सौंपने की मांग सहित शहीद परिवार को सुविधाएं मुहैया कराने की मांग रहेगी।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments