Sunday, December 22, 2024
Homeभोपालस्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधायक नर्मदा प्रसाद जाटव की जयंती मनाई , शहीद...

स्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधायक नर्मदा प्रसाद जाटव की जयंती मनाई , शहीद वीर मनीराम अहिरवार परिवार के द्वारा किया गया नमन

मूकनायक्व


मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार

मध्य प्रदेश/भोपाल


करेली के सुकराना होटल में स्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधायक आदरणीय नर्मदादास का जन्मदिवस बड़े धूम धाम एवं उत्साह से मनाया गया। उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए समस्त अतिथियों ने अपनी बात रखी। आदरणीय नर्मदा दास ने अपने जीवन काल अनेकों कार्य जिसमें उनका साहित्यिक गतिविधि बहुत ही अनुसरण करने योग्य है, इसके अलावा सामाजिक सुधार में अनेकों काम किए, बहुत सी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने का काम नर्मदा दास ने किया। उनके द्वारा बनाया गया जाटव नव जागृति संघ के विषय में विस्तार से आदरणीय आर एल चौधरी ने बताया। कार्यक्रम के समस्त अतिथियों ने उन्हें नरसिंहपुर के अंबेडकर नाम दिया। आदरणीय नर्मदा दास के सम्पूर्ण जीवन परिचय पर मुकेश चौधरी द्वारा किताब क्रांतिदुत लिखी जा चुकी है।आगमी समय में उनका जन्मदिवस बड़े ही हर्ष उल्लास से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएल चौधरी , केसी चौधरी , आर पी चौधरी , ओपी कौशिक , अमर सिंह चौधरी , डा बी एस जाटव , एलपी चौधरी , श्याम चौहान , लिखीराम जाटव , भोजराज जाटव , लखन ठेकेदार , सतीश जाटव , विष्णु जाटव , नन्हेलाल , अनोखेलाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन मुकेश चौधरी द्वारा किया। इस कार्यक्रम क्या आयोजन पर से उपस्थित सभी का गणेश जाटव द्वारा आभार जताया ।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments