मूकनायक/राजस्थान /हिंडौन/अजीम खान चिनायटा
हिंडौन सिटी/ नगर परिषद हिंडौन सिटी में गड़बड़ा रही है सफाई व्यवस्था, दीपावली(त्यौहार) से पूर्व नियमित सफाई नहीं होने से शहर में लगे हैं कई जगह कचरे के ढेर, सड़ांध मारती कचरे से अटी नालियां चुंगी नाके के पास बयाना रोड़ पर भी लगे हुए हैं कई कचरे के ढेर।