. मूकनायक
राजस्थान /मध्य प्रदेश
बालाघाट ब्यूरो आकाश
- बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीना ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित राशन दुकानों की जांच के सम्बंध में जिला और जनपद स्तरीय अधिकारियों को जांच करने ने आदेश जारी किए है। ऐसे 137 अधिकारियों को 758 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने
के निर्देश है। अब ये अधिकारी उनको आवंटित दुकानों के निरीक्षण पर पहुँचने लगे है। बुधवार को जिला मत्स्य अधिकारी श्रीमती पूजा रोडगे
ने उनको आवंटित 10 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में से 7 का निरीक्षण किया। इसी तरह पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री श्री
अडमे ने भी लांजी में आवंटित दुकानों निरीक्षण कर आवश्यक जांच भी की। मत्स्य अधिकारी श्रीमती रोडगे ने बताया कि आदेशानुसार 19 बिंदुओं के निर्धारित प्रारूप में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाना है। इस प्रतिवेदन में न सिर्फ दुकान के खुलने के समय, दिवस व बन्द होने के समय के बारे में जानकारी देना है बल्कि शिकायत पुस्तिका में दर्ज शिकायतें, माप के यंत्रों में अंकित मुद्रा के साथ ही उपभोक्ताओं के अभिमत या प्रतिक्रियाओं के बारें में भी रिपोर्ट