सतीश कुमार जिला ब्यूरो चीफ। अलवर CET राजस्थान समान पात्रता परीक्षा आज शांतिपूर्ण अलवर के मालाखेड़ा ,रामगढ़, चिकानी में केंद्र बनाए गए। जिसमें अलवर, तिजारा ,भरतपुर के विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए परीक्षा सेंटरों पर पहुंचे
ADM श्री महावीर ने बताया कि एग्जाम सेंटरों पर पहुंचने वाले छात्रों को मत्स्य नगर आगार की ओर से बसों की व्यवस्था की गई। परीक्षा में सावधानी बढ़ती गई और महिला अभ्यर्थियों के ज्वेलरी आदि उतरवायी गए।यह परीक्षा दो पारियों में हुई एवं ये परीक्षा 22 नवंबर से 24 तक चलेगी। रेलवे स्टेशन बस स्टैंड एवं मार्केट में भीड़भाड़ रही।