मूकनायक) मध्य प्रदेश/भिंड
_ बी पी बौद्ध जिला ब्यूरो चीफ भिंड
मोबा.- 9752359407
आलमपुर/दबोह, 21 नवम्बर ।
भिंड जिले की कृषि उपज मंडी आलमपुर में अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए तुलावटी हम्माल अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उनकी हड़ताल पिछले चार दिन से जारी है। 50 से 60 हम्माल मंडी के गेट पर बैनर लटकाकर 18 तारीख से हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इस मामले में कृषि उपज मंडी सचिव सुदामा प्रसाद शर्मा का कहना है कि हड़ताल करने वाले हम्माल हमारे यहां पंजीकृत नहीं हैं। इसलिए इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं।
हड़ताल कर रहे हम्माल मुन्ना खान, राजेश कुशवाह, बशारत खान, राजू जाटव, सुंदर, रविन्द्र माहौर, हरि सिंह अहिरवार , संतराम रायकवार, प्रभाशंकर, वीरेंद्र प्रजापति सहित तमाम मजदूरों ने बताया कि हम लोगों को तुलाई, पाला, छनाई आदि के उचित रेट नहीं मिल रहे हैं। जिससे हम लोगों को अपने खर्चे चलाने में परेशानी आ रही है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी। मंडी प्रशासन से हमारी मांग है कि हमारी मांगों को पूरा किया जाए।
*लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए सहायक सचिव मांग रहे 600 रुपए*
हड़ताल पर बैठे हम्मालों ने मंडी कार्यालय में कार्यरत सहायक सचिव नरेन्द्र कौरव पर अतिरिक्त पैसे लेकर लाइसेंस रिन्यू कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि नरेंद्र कौरव लाइसेंस रिन्यू कराने के एवज में हम सभी लोगों से 600 रुपए की माँग कर रहे हैं। जबकि पहले फीस मात्र 100-150 रुपए लगती थी। इस पर नरेन्द्र कौरव का कहना है कि कोई हम्माल पंजीकृत होना चाहता है तो वह एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर अपना नाम पंजीकृत करा सकता है। इसमें मेरा कोई रोल नहीं है। मैंने किसी हम्माल से कोई भी रुपए नहीं मांगे हैं।