Monday, December 23, 2024
Homeमध्यप्रदेशकनस्टर मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा रसायन उत्पादन के दौरान छोड़ा जा...

कनस्टर मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा रसायन उत्पादन के दौरान छोड़ा जा रहा जहरीला गैस

पारसनाथ प्रजापति
मूकनायक हिंदी समाचार पत्र
सिंगरौली

सिंगरौली। बैढ़न के बलीयरी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित कनस्टर मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड स्थापित है जहां नियम के विरुद्ध कंपनी के द्वारा कार्य को संचालित कराया जा रहा है मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दो वर्ष पहले ही सितंबर 2022 में कनस्टर मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड की संचालन की अनुमति को निरस्त कर दिया था लेकिन कंपनी मनमानी तरीके से जिले के आला अधिकारियों के मिली भगत के कारण अवैध तरीके से कंपनी अपने कार्यों को संचालन कर रही है प्रदूषण विभाग ने कनस्टर मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए कार्यवाही तो कर दिया लेकिन जो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है या तो अधिकारियों का भय नहीं है या अधिकारियों ने इस कंपनी को संरक्षण दे रखा है मामला यह भी हो सकता है कि बाहवाही लूटने के चक्कर में प्रदूषण विभाग में कंपनी पर तो कार्रवाई कर दिया और इधर कंपनी पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण कनस्टर कंपनी लिमिटेड के अधिकारी मनमानी तरीके से कंपनी को संचालन कर रहे हैं

वैसे भी सिंगरौली जिले में प्रदूषण की कमी नहीं थी लेकिन कनस्टर मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड ने जहरीली गैस छोड़ रही है जिससे सिंगरौली की शुद्ध हवा में जहर फैलाया जा रहा है जिससे सिंगरौली जिले की आम जनमानस के स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है उक्त कंपनी बिना सुरक्षा उपकरणों के ही अपने प्लांट में जहरीले रसायन कैल्शियम नाइट्रेट का उत्पादन कर रही है और दूसरे तरफ शुद्ध वातावरण में जहरीली गैस को छोड़ रही है एवं प्लांट से निकलने वाला प्रदूषित पानी रिहंद जलाशय में छोड़ा जा रहा है जिससे जल भी पूरी तरह जहरीले होने के आसार बने हैं।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments