मूकनायक/ राजस्थान/ करौली/ हिंडौन
अजीम खान चिनायटा
हिंडौन सिटी। राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आगामी 21 नवंबर से होने वाली राज्य स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए करौली जिले की टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया । जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक एवं उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि खेडा स्थित सौरभ एजुकेशन केंपस में सुबह 8 से ट्रायल देने के लिए आए खिलाड़ियों का पंजीयन किया गया। जिसमें कुल 28 खिलाड़ी पंजीकृत हुए। सभी पंजीकृत एक खिलाड़ियों को उनकी खेल कौशल की दक्षता के अनुसार ट्रायल लेने के लिए जिला अध्यक्ष पाठक के निर्देशन में शारीरिक शिक्षक प्रियकांत बेनीवाल, देवी सहाय शर्मा,अखिलेश शर्मा आदि ने खिलाड़ियों की दक्षता का बारीकी से परीक्षण किया।ट्रायल देने आए सभी 28 में से चयन समिति द्वारा उत्कृष्ट 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया इसके अलावा चार अतिरिक्त आरक्षित खिलाड़ियों का भी चयन कर लिया गया है। करौली जिले से चयनित होकर 16 सदस्य टीम 20 नवंबर को करौली से सुबह 8 बजे झुंझुनू के लिए रवाना होगी।ट्रायल के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश पाठक ,उपाध्यक्ष अनिल शर्मा टीम, कोच अखिलेश चतुर्वेदी, रवि पाठक , नरेंद्र बाबा देवी सहाय शर्मा एवं प्रियकांत मौजूद रहे।