मूकनायक
मध्य प्रदेश /सतना
बद्री विशाल प्रजापति
सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार
सवाल यह उठता है की शर्मा के पास ऐसी कौन सी ताकत है जिसके दबाव में कलेक्टर महोदय कोई कार्यवाही करने में मजबूर है आदिवासी उमेश कोल के आवेदन में कलेक्टर महोदय ने जॉच का आदेश दिया है जब जॉच में पाया गया बिना अनुमति के रजिस्ट्री करवाई गई है तो किस बात का इंतजार महोदय कर रहे हैं आदिवासी के साथ कोई भी व्यक्ति कूट रचित दस्तावेज के सहारे जमीनी फर्जीवाड़ा करता है तो सारे राइट कलेक्टर महोदय के पास है नामांतरण खारिज कर आदिवासी की पुस्तैनी जमीन आदिवासी के नाम किए जाना चाहिए फर्जी भूमाफिया के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए क्योंकि दुबारा कोई नरेंद्र शर्मा न बन सके
भारत सरकार हो या मध्य प्रदेश सरकार चुनाव के टाइम पर आदिवासी के हित में बड़े से बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते है हमारी सरकार आदिवासी के साथ है कोई भी व्यक्ति आदिवासी के साथ अत्याचार नही कर सकता बहुत सारी बाते और बादे सरकार करती है उसके बाद आदिवासी के साथ कोई भी फर्जीवाड़ा करे सरकार के मंत्री सांसद विधायक की आंखे बन्द हो जाती है सूत्रों की माने तो फर्जी करने वाले माफिया को बचाने के लिए पार्टी के ही राजनेता लगे है जांच में खुलासा हो गया है एक पत्रकार भाई ने आदिवासी परिवार से पूंछा आदिवासी परिवार का साफ कहना है जांच में फर्जी पाया गया भूमाफिया के खिलाफ कार्यवाही कर हमारी जमीन शासन प्रशासन नही लौटाता है तो हम आदिवासी परिवार आंदोलन करने में मजबूर हो जायेगे कोई भी घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा ।