मूकनायक/ राजस्थान/ हिंडौन सिटी
राष्ट्रीय प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा
दलित अधिकार केंद्र करौली की ओर से सामाजिक आर्थिक विकास की योजनाओं पर जागरुकता बैठक का योजना गांव बुगडार अटल सेवा के केंद्र जिला करौली में अयोजित किया गया कार्यक्रम दलित अधिकार केंद्र करौली के जिला समन्वयक मीठालाल जाटव द्वारा किया गया जागरुकता शिविर का आयोजन की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को नमन किया सबसे पहले दलित अधिकार के मुख्य कार्यकारी अधिवक्ता हेमंत मीमरोठ ने दलित अधिकार केंद्र के उद्देशों के बारे में बताया कि दलित अधिकार केंद्र पिछले 24 वर्षों से दलित अत्याचारों की पेरवी एव उनको न्याय दिलाने का काम कर रहा है तथा दलित अधिकार केंद्र राजस्थान के प्रत्येक जिलों में जाकर गांव गाँव में जागरुकता बैठक आयोजित कर सरकार द्वार संचलित योजनाएं व दलितों के अधिकार तथा क़ानूनी जानकारी उपलब्ध कराता आ रहा ह तथा दलितों पर हो रहे अत्याचार अत्याचार से पीड़ित व्यक्तियों को मामले में पेरवी कर न्याय दिलाने का काम भी कर रहा है तथा दलितों को सरकार द्वार बजट आवंटित होता है । लेकिन दलितों का विकास नहीं हो पा रहा है तथा सरकार दलितों के बजट को अन्या मदों में खर्च कर देते हैं, आगे बताते हैं कहां की दाल दलितों के ही विकास के लिए खर्च होना चाहिए अन्य मदों खर्च नहीं होना चाहिए तथा पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिलाना चाहिए इसके ऊपर चर्चा की गई दलित अधिकार केंद्र के सहायक निदेशक एडवोकेट चंद लाल बैरवा द्वारा सरकारी योजना वृद्धावस्था पेंशन किसान समृद्धि योजना पीएम आवास योजना में नरेगा कानून के बारे में बताते हुए कहा की नरेगा कानून प्रत्येक जॉब कार्ड धारी व्यक्ति को सौ दिन का रोजगार उपलब्ध कराने की गारंटी देता है। अगर व्यक्ति को सौ दीन का रोजगार नहीं मिलता है तो नरेगा में काम मांगने वाला व्यक्ति 6 नंबर फॉर्म भरकर ग्राम सचिव डीलर आंगनबाडी कार्यकर्ता आदि के यहाँ 6 नंबर फॉर्म प्राप्त कर उसे जमा कर 15 दिन के अंदर नरेगा में काम प्राप्त कर सकता है आगे विस्तार से जानकारी के साथ में सामाजिक कार्यकर्ता एव द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने हमे शिक्षा एक ऐसा हथियार दिया है जिसे प्राप्त कर व्यक्ति दुनिया बदल सकता है एव अपना विकास समाज देश का विकास कर सकता दलित अधिकार केंद्र के राज्य समन्वयक मांगीलाल बेरवा द्वारा सरकार द्वार संचलित योजना के फॉर्म किस प्रकार भरे जाते हैं क्या-क्या पात्रता होती है तथा कब-कब उनका सत्यापन किया जाता है उसके बारे में विस्तार से बताया के साथ दलित अधिकार केन्द्र गंगापुर सिटी से आए जिला समन्वयक मनोज द्वार लडका वी लडकी को समान शिक्षा उपलब्ध करवाये प्रति ग्राम वसीयोन को प्रीरिट किया गय जागरूक बैठक में दलित अधिकार केंद्र की सह समन्वय शशि राजोरिया करौली गंगापुर जिले की सह समन्वयक मीरा बेरवा ने भी लोगों को जागरूक किया वह बैठक में सभी महिला पुरुषों को धन्यवाद ज्ञापित किया बैठक में गांव बुगडार में 60 महिला पुरूषों ने भाग लिया।