पारसनाथ प्रजापति
ब्यूरो मूकनायक सिंगरौली
सिंगरौली – जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग जिला सिंगरौली के तत्वाधान में सर्किट हाउस माजन मोड़ के प्रांगण में संविधान दिवस की अंतिम तैयारी बैठक में रूपरेखा तैयार की गई जिसमें 26 नवंबर को संविधान दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा एवं 26 नवंबर को सुबह 10:30 बजे पुराना रेस्ट हाउस हायर सेकेण्डरी स्कूल के सामने एकत्रित होना है तत्पश्चात तिरंगा एवं कांग्रेस का झंडा लहराते हुए बाजे गाजे के साथ पैदल मार्च करते हुए मस्जिद तिराहा से तुलसी मार्ग गनियारी होते हुए अंबेडकर चौक पहुंच कर अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा आयोजित कर अंत में महामहिम राष्ट्रपति के नाम द्वारा कलेक्टर सिंगरौली को स्कूली पाठ्यक्रम में भारतीय संविधान को जोड़ने के संबंध में ज्ञापन सौपा जाएगा फिर मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम समापन किया जाएगा पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के सभी वरिष्ठ जनों ने सभी कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस से अपील किया है कि उक्त समय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का कष्ट करें।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राम शिरोमणि शाहाबाल,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक शाह,प्रदेश कोऑर्डिनेटर लखनलाल शाह प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शाह, जिला अध्यक्ष सुदामा प्रसाद कुशवाहा,संगठन मंत्री अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी, पूर्व पार्षद रामसागर शाह, जनपद सदस्य पारसनाथ प्रजापति,अनुसूचित जाति के रीवा संभाग प्रभारी सुदामा प्रसाद साकेत एडवोकेट, अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार साकेत,जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद शाह, रामदाश शाह,रामगोपाल पाल पार्षद, जिला उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद शाह एडवोकेट, जिला सचिव अजय शाह,वरिष्ठ कांग्रेसी आर सी वर्मा, जिला कांग्रेस सचिव अखिलेश शाह, सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विद्यापति शाह जिला उपाध्यक्ष मीना जायसवाल,श्रीनाथ सोनी, रितेश शाह, राम जी कुशवाह, शालिग्राम शाह आदि उपस्थित रहे।