मो नायक /हरियाणा/रेवाड़ी
राय सिंह
साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने सनसिटी रेवाड़ी निवासी एक महिला से फर्जी फोन कॉल के माध्यम से साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला नूंह के गांव सुल्तानपुर पुन्हाना निवासी साहिल खान के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया की सनसिटी रेवाड़ी निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने उसे बताया कि उसके खाते में 3500 रुपये डालने के लिए उसके पति ने कहा है। इसके बाद आरोपी ने उसके पास मैसेज किया की उसने गलती से 35 हजार रुपये उसके अकाउंट में डाल दिए है, जो उसके बाकि के रुपए वापिस भेज दे। जिस पर उसने अपनी जानकर महिला साथी माध्यम से 10 हजार रुपये आरोपी के अकाउंट में फोन पे के जरिए भेज दिए। जो उसे बाद में पता चला की आरोपी ने उसको 10 हजार रुपये की चपत लगा दी है। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त एक आरोपी जिला नूंह के गांव सुल्तानपुर पुन्हाना निवासी साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
फोटो नम्बर दो
कम्पनी कर्मचारी से लूटपाट करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार।
रेवाड़ी, हरियाणा,राय सिंह।
थाना बावल पुलिस ने कम्पनी कर्मचारी से लूटपाट करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला कोटपुतली बहरोड़ के गांव जोनायचा खुर्द निवासी मंजीत के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया कि राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव मढा निवासी ओमप्रकाश ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह बावल की एक निजी कम्पनी में ड्राईवर की नौकरी करता है। गत 28 सितम्बर की रात को वह कंपनी में ड्यूटी करने के बाद बाइक से अपने गांव जा रहा था। रात को करीब साढ़े 11 बजे जब वह प्राणपूरा-पावटी बांध के पास पहुंचा तो एक गाड़ी में सवार कुछ बदमाशों ने उसकी बाइक को रुकवा लिया। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करके जबरदस्ती उसका मोबाइल फोन, पर्स व उसकी बाइक को छीन्न लिया तथा मौके फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना बावल में लुट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में एक आरोपी विनय कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने बुधवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी राजस्थान के जिला कोटपुतली बहरोड़ के गांव जोनायचा खुर्द निवासी मंजीत को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।