मूकनायक
राजस्थान/ हिंडौन/ बयाना
अवधेश कुमार वर्मा
बहुजन समाज पार्टी विधान सभा हिंडौन सिटी के गाँव बाढ करसोली मे कार्य कर्ता मीटिंग का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि हरिसिंह तेनगुरिया मुख्य जोन प्रभारी जयपुर व प्रदेश महासचिव बसपा राजस्थान, विशिष्ट अतिथि टीकम चन्द्र बेधड़क पुर्व बामसेफ प्रदेश ,महासचिव हरिओम गोगरिया , मुख्य जिला कोरडीनेटर गगापुर सिटी अतिथि जमना लाल जाटव, सुरेश चन्द दैतवाल, जिला प्रभारी करौली, दौलत सिहं जाटव जिला अध्यक्ष करौली, हरिचरण बौद्ध विधान सभा अध्यक्ष ने की इस मीटिंग में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन कुमारी मायावती के जन्म दिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में 15 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा जिसमें सभी पदाधिकारी कार्य कर्ता समर्थक अम्बेडकर वादियों से आर्थिक मदद लेकर जन कल्याण कारी दिवस मनाया जाएगा इस कार्यक्रम के आयोजन में लाखनसिह लहकोडिया ,कल्याण जाटव विधान सभा प्रभारी हिण्डौन ,राधेश्याम जाटव कोषाध्यक्ष, राजकुमारी जाटव सरपंच बाढ ,हरमुख, नथौली ,नवीन कुमार ,मुकेश, पूरण, ओमप्रकाश, हरज्ञान ,राम सहाय ,मागीलाल आदि समर्थक शामिल हुए।