Sunday, December 22, 2024
Homeराजस्थानबिजली का पोल गिरने से गंभीर रूप से घायल हुई तीन वर्षीय...

बिजली का पोल गिरने से गंभीर रूप से घायल हुई तीन वर्षीय बालिका 14 दिन से कर रही थी जिंदगी और मौत से संघर्ष

मूकनायक

राजस्थान /हिंडौन सिटी

अवधेश कुमार वर्मा


सूरौठ। कस्बे की जाटव बस्ती में बिजली का पोल गिरने से गंभीर रूप से घायल हुई तीन वर्षीय बलिका नित्या जाटव जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में पिछले 14 दिन से जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है। कस्बे में जटवाड़ा रोड के पास नई कॉलोनी में निवास करने वाले अजय जाटव ने बताया कि उसकी 3 वर्षीय पुत्री नित्या जाटव गत 28 अक्टूबर को घर के बाहर खेल रही थी अचानक रास्ते में स्थित बिजली का पोल टूट कर बालिका नित्या के ऊपर गिर गया। जिससे बालिका नित्या गंभीर रूप से घायल हो गई। बालिका नित्या के सिर व हाथ पैरों में गंभीर चोटें आने पर उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नन्ही सी बालिका नित्या के हाथ एवं पैरों में तीन-तीन स्थानों पर फैक्चर आया है। बालिका के पैर की दो उंगली भी कट गई है। बालिका नित्या का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में स्थित ट्रॉमा वार्ड में उपचार चल रहा है। अजय जाटव एवं उनके परिजनों ने बताया कि टूटे हुए पोल को अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है जिसके कारण उसके घर में कई दिन से बिजली नहीं आ रही है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments