मूकनायक
राजस्थान/ हिंडौन सिटी/ बयाना
अवधेश कुमार वर्मा
कस्बा सूरौठ के बंडा का पुरा निवासी एक युवक का शव बूंदी जिले के इंदरगढ़ क्षेत्र में एक पेड़ से लटका मिला है। सूचना मिलने पर परिजन इंदरगढ़ पहुंचे तथा शव को सूरौठ ले कर आए। युवक का शव मिलने से कस्बा सूरौठ में मातम छा गया। कस्बे में गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। कस्बे के बंडा का पुरा निवासी युवक हरिओम मीणा(36) पुत्र रामफूल मीणा कोटा जिले इटावा में ई मित्र की दुकान चलाता था। करीब दो सप्ताह पहले युवक हरिओम इटावा से अचानक लापता हो गया जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई। बूंदी जिले के इंदरगढ़ क्षेत्र में करवर मार्ग स्थित बगीची में हरिओम मीना का शव मंगलवार को पेड़ से लटका मिला।शव रस्सी के सहारे पेड़ पर लटका हुआ था। युवक के कंधे पर बैग था और आखों पर रूमाल बंधा हुआ था। बगीची में पूजा करने आए लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड से उतारा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगलवार की देर शाम जब युवक हरिओम मीना का शव सूरौठ लाया गया तो घर में कोहराम मच गया।