Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशभव्य संविधान दिवस समारोह सेवानिवृत कर्मचारियों कासम्मान समारोह छतहरा प्रयागराज में हुआ...

भव्य संविधान दिवस समारोह सेवानिवृत कर्मचारियों कासम्मान समारोह छतहरा प्रयागराज में हुआ संपन्न

मूकनायक उत्तर प्रदेश/प्रयागराज राम प्रसाद भारती बारा

#भव्य_ माता सावित्री बाई फुले शिक्षा समाज सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित संविधान _दिवस_ समारोह के अवसर पर सेवानिवृत कर्मचारीयो का सम्मान समारोह छतहरा घूरेहटा में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ सुधा सिंह (प्रोफेसर लखनऊ विश्वविद्यालय)बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमें तहसील के सेवानिवृत कर्मचारियों को माला पहनाकर संविधान की बुक व महापुरुषों की तस्वीर देखकर सम्मानित किया गयाविशिष्ट अतिथि डॉ राजेश कुमार विद्यार्थी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौशांबी मा.राम लखन प्रजापति ( प्रवक्ता ईश्वर दिन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा)प्रमुख उपस्थित मा. दशरथ भारतीय (शिक्षक)मुख्य वक्ता के रूप में मा. शुभम निगम (शोध छात्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय )मनीषा बौद्ध, प्रदीप विनीता माही, एड. बृजेश जी(प्रधान चाम्भू) अजय मोहन कुशवाहा, शिवआसरे प्रजापति अन्य कई लोगों ने अपने विचार से लोगों को मार्गदर्शी व समाज हित में बात रखते हुए माता सावित्रीबाई फुले समाज सेवा ट्रस्ट के निरंतर इस तरह से कार्यक्रम को आयोजित करवाने की सराहना करते हुए अपनी संबोधन को समाप्त किया कार्यक्रम आयोजन मंडल टीम की तरफ से मा.महेंद्र भारती जी उपस्थित लोगों का आभार धन्यवाद के साथ ही साथ क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा के प्रति उत्साह वर्धन के लिए डॉ सुधा सिंह द्वारा बच्चों को कॉपियां वितरित की गई साथ ही साथ समाज में निरंतर समाज के शुभचिंतक सामाजिक कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर माता सावित्री बाई फुले शिक्षा समाज सेवा ट्रस्ट के द्वारा बहुजन महापुरुषों की तस्वीर देखकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित मा. राजू पटेल सर, मा. मौला मौर्या, मा . गुलाब पासी, मा.सुशील पेंटर जी,मा.छैला बाबू,मा.फुलवारी लाल, मा. मा. सुग्गा जी, मा. तेजा पाल, आलोक माही, मा. संदीप माही, मा. अंकुर माही, मा. सूरज भईया,मंगला प्रसाद, दारा भारती, संजय पासवान,अन्य क्षेत्र के लगभग हजारों की संख्या में महिला, पुरूष और बच्चे उपस्थित रहे कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ.महेंद्र भारती डा.विनीत कुमार ,राम प्रसाद भारती जगतपाल पप्पू संतलाल बसंत टेंट हाउस कार्यक्रम का कुशल संचालक माननीय अरविंद कुमार पंकज जी द्वारा किया गया पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण द बहुजन नामा (the bahujan Nama)रवि बौद्ध द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के सभी शुभचिंतक तन मन धन से साथ और सहयोग करने वाले लोगों को और सभा में उपस्थित बड़े बुजुर्ग मार्गदर्शक अपना कीमती समय निकालकर इस समारोह में शामिल हुए सभी का स्वागत बंधन अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम को कुशल पूर्वक सफल कराने वाले ट्रस्ट के सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता और क्षेत्र के समाजिक शुभचिंतक साथियों और उपस्थित जनमानस को आभार धन्यवाद व्यक्त करते हुए राम प्रसाद भारती (the bahujan knowledge) द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गयाआप सभी को दिल से आभार…

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments