मूकनायक
महाराष्ट्र/नागपूर
जिला ब्यूरो चीफ सुधाकर मेश्राम
आज ही के दिन 7 नवंबर को महाराष्ट्र में हर वर्ष विद्यार्थी दिवस मनाया जाता है। सुधाकर मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने आज ही के दिन 7 नवंबर सन 1900 में सातारा स्कूल जिले के प्रतापसिंह हाई स्कूल में अंग्रेजी की पहली कक्षा में दाखिला लिया था इसी दिन से ही उनके शिक्षक जीवन की शुरुआत हुई। इसलिए आज का दिन का विशेष महत्त्व है और विद्यार्थी दिन के रूप मे माना जाता है। स्कूल के जनरल रजिस्टर नं 1914 क्रमांक के सामने उनकी स्वाक्षरी का दस्तावेज आज तक भी मौजूद है। 1904 तक ये हाई स्कूल मे चौथी तक पढाई की बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जी के स्मृति का अभिवादन करते हुये सभी विद्यार्थी मित्र तथा मूकनायक परीवार को विद्यार्थी दिवस के अवसर पर हार्दिक मंगल कामनाएं। बाबा साहब की यह बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।