Sunday, December 22, 2024
Homeबयानामहिला का टॉयलेट करना महंगा पड़ा पड़ोसी ने घर में लगाई आग।

महिला का टॉयलेट करना महंगा पड़ा पड़ोसी ने घर में लगाई आग।

मूकनायक/राजस्थान /भरतपुर/बयाना/संवाददाता..राकेश कोठेनियां हलैना

बयाना क्षेत्र के कनावर गांव में घर के सामने टॉयलेट करने से मना करने पर गुस्साए पड़ोसियों ने पीड़ित महिला के छप्परपोश घर में आग लगा दी जिससे घर में रखा हुआ सारा घरेलू सामान, सोने चांदी के जेवर सहित एक लाख की नगदी भी जलकर खाक हो गई। पीड़ित महिला अनीता जाटव पत्नी सोहन सिंह निवासी कनावर गांव द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि आज सुबह पड़ोसी महिला रामपति उसके घर के सामने टॉयलेट कर रही थी जिसपर घर के सामने ही टॉयलेट करने से रोकने पर रामपति गुस्सा हो गई और गाली गलौज देने लगी तथा महिला के बेटे मुकेश और राम सिंह ने गुस्से में आकर उसके छप्परपोश घर में आग लगा दी। आग लगने से घर में रखा कूलर, टीवी, बक्सा, बर्तन, बिस्तर, चारपाई, अनाज सहित सोने-चांदी के जेवर मंगलसूत्र, अंगूठी, पायजेब और एक लाख की नगदी भी जल गई जो फाइनेंस कंपनी का लोन चुकाने के लिए रखी हुई थी। थाने के एसआई करतार सिंह पंवार ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया ।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments