Sunday, December 22, 2024
Homeकरौलीमहिला क्रिकेट का मेजबान सौरभ टी टी कॉलेज खेड़ा बना चैंपियन।

महिला क्रिकेट का मेजबान सौरभ टी टी कॉलेज खेड़ा बना चैंपियन।

मूकनायक/राजस्थान/करौली/हिंडौन

अजीम खान चिनायटा

अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता पुरुष वर्ग के फाइनल में कौटिल्य कॉलेज कोटा व मां भारती कॉलेज कोटा ने किया स्थान पक्का हिंडौन सिटी – सौरभ टी टी कॉलेज खेड़ा में कोटा विश्वविद्यालय कोटा की पुरुष व महिला वर्ग की इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को आयोजित हुए मुकाबल । आयोजन सचिव प्रियकांत बेनीवाल व मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि 6 नवंबर से आयोजित होने वाली इंटर कॉलेज प्रतियोगिता को सौरभ कैंपस के 2 मैदानो पर आयोजित मैचों से पूर्व शारीरिक शिक्षा के उप जिला शिक्षा अधिकारी मानसिंह मीणा, सौरभ कैंपस के निदेशक शिवकेश मीणा,आयोजन अध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉ देवेंद्र अग्रवाल, प्रधानाचार्य राजेश मीणा , जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा, देवी सहाय शर्मा ,आयोजन सचिव प्रियकांत बेनीवाल ,महावीर जी ब्लॉक प्रभारी भगत सिंह बेनीवाल, सेवानिवृत्ति शारीरिक शिक्षक महेंद्र कुमार शर्मा ,सौरभ कैंपस से जुड़े विष्णु शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करके विधिवत शुरुआत करवाई। मैदान नंबर एक पर अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच कौटिल्य कॉलेज कोटा वर्सेस केशव महाविद्यालय अटरू (बारा) के मध्य आयोजित हुआ ।इस मैच में कौटिल्य कॉलेज के कप्तान राहुल चौधरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कौटिल्य कॉलेज की टीम टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज शोभित मिश्रा के 4 छक्के व दो चौकों से 38 रन की बदौलत 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए । जवाब में उतरी केशव महाविद्यालय अटरू (बारा) की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 .1 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई । इस मैच में बॉलर महावीर के चार विकेट की बदौलत कौटिल्य कॉलेज कोटा ने केशव महाविद्यालय अटरू (बारा) को 71 रन से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया । इसी मैदान पर दूसरे सेमी फाइनल मुकाबला मां भारती कॉलेज कोटा वर्सेस राजकीय महाविद्यालय अंता के मध्य आयोजित हुआ । इस मैच में मां भारती के कप्तान सचिन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।बल्लेबाज हेमंत के 5 छक्के व 4 चौकों से 58 रन की बदौलत 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 189 रन बनाए । जवाब में उतरी राजकीय महाविद्यालय अंता (बारा ) की टीम को महज 8 .2 ओवर में 29 रन पर ढेर कर दिया । इस मैच को कौटिल्य कॉलेज कोटा ने राजकीय महाविद्यालय अंता (बारा) को 160 रन से रौंद कर फाइनल में स्थान पक्का किया । *मैदान नंबर दो पर आयोजित हुआ महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला* फाइनल मुकाबला निर्मल हैप्पी महाविद्यालय हिंडौन वर्सेस सौरभ टी टी कॉलेज खेड़ा के मध्य आयोजित हुआ । इस मैच में निर्मल हैप्पी महाविद्यालय की कप्तान बंदना सोनी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया । सौरभ टी टी कॉलेज खेड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते वर्षा के 23 रन नाबाद पारी की बदौलत 2 विकेट खोकर 59 रन का स्कोर खड़ा किया । जवाब में उतरी निर्मल हैप्पी महाविद्यालय की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 5.4 ओवर में 33 रन पर सिमट गई । इस मैच में सौरभ टी टी कॉलेज खेड़ा ने निर्मल हैप्पी महाविद्यालय हिंडौन सिटी को 26 रन से हराकर अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की सिरमौर बनी । इन मैचों को शारीरिक शिक्षक देवी सहाय शर्मा, योगेंद्र बंशी , अनिल भारद्वाज ,गोपाल रोत्रबाल ,राजू डागुर, सुनील यादव ,तेज सिंह रोत्रबाल ,हेमराज मीणा, अरुण बेनीवाल , प्रियकांत मीणा, भावना टॉक, राहुल, पीरे,आकाश ,अनिल ,कुणाल, योगेंद्र आदि ने निर्णायक व स्कोरर की भूमिका अदा की । आज होगा फाइनल मुकाबला प्रिय कांत बेनीवाल व नरेंद्र बाबा ने बताया की 6 नवंबर से आयोजित हो रही अंतर महाविद्यालय क्रिकेट पुरुष वर्ग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को सौरभ कैंपस खेड़ा के मैदान नंबर एक पर सुबह 9:00 से कौटिल्य महाविद्यालय कोटा व मां भारती कॉलेज कोटा के बीच खेला जायेगा ।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments