Monday, December 23, 2024
Homeहरियाणामहिला वकील की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

महिला वकील की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा रेवाड़ी, राय सिंह

अपराध शाखा-I रेवाड़ी व थाना सदर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पटौदी निवासी एक महिला वकील की हत्या कर शव को गांव रामगढ की नहर के पास डालने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला गुरुग्राम के पटौदी के बावड़ी मोहल्ला निवासी जसवंत उर्फ आशू व जिला गुरुग्राम के गांव गदाईपुर निवासी रमन के रूप में हुई है।एसपी रेवाड़ी श्री गौरव राजपुरोहित ने प्रेसवार्ता में बताया कि गत 26 नवम्बर को पुलिस को सुचना मिली थी गांव रामगढ नहर के नजदीक कच्चे रस्ते पर खून में लतपथ एक महिला का शव पड़ा हुआ हैं। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन उस समय शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जो बाद में शव की शिनाख्त उसके परिजनों द्वारा करवाई गई तो महिला की पहचान पटौदी के बावड़ी मोहल्ला निवासी सरिता पुत्री भगवान दास के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक महिला के पिता भगवान दास की शिकायत पर थाना सदर रेवाड़ी में मुकदमा नंबर 236 दिनांक 26.11.24 धारा 103(1),238(A) बीएनएस के तहत अभियोग दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो जांच के बाद अपराध शाखा-I रेवाड़ी व थाना सदर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बुधवार को मामले में संलिप्त दो आरोपी जिला गुरुग्राम के पटौदी के बावड़ी मोहल्ला निवासी जसवंत उर्फ आशू व जिला गुरुग्राम के गांव गदाईपुर निवासी रमन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी जसवंत उर्फ आशू ने बताया की वह अपने साथी रमन के साथ महिला को लेकर यहा आया था तथा उसने की किसी नुकीली (सरिया नुमा) चीज से उसकी की हत्या कर दी थी। जो आरोपियों को आज पेश अदालत करके उचित पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments