Monday, December 23, 2024
Homeकरौलीमहिला वर्ग में सौरभ टी टी कॉलेज खेड़ा व पुरुष में कौटिल्य...

महिला वर्ग में सौरभ टी टी कॉलेज खेड़ा व पुरुष में कौटिल्य महाविद्यालय कोटा बना क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन।

मूकनायक/राजस्थान /करौली/हिंडौन

अजीम खान चिनायटा

हिंडौन सिटी । सौरभ टी टी कॉलेज खेड़ा में कोटा व विश्वविद्यालय कोटा की पुरुष व महिला वर्ग की इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को मुकाबले आयोजित हुए। इसके बाद समापन समारोह आयोजित हुआ जिसमें विजेता औ उप विजेता खिलाड़ियों को शील्ड , मेरिट प्रमाण पत्र, और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। आयोजित समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में देहली एजुकेशन सोसायटी के सचिव महेश बेनीवाल मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर सौरभ सिंघल ने की इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर बबीता सोलंकी , डॉक्टर मुग्धा लेले , विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ आशीष यादव , हेमराज मीणा , महेंद्र कुमार शर्मा , भगत सिंह बेनीवाल , देवी सहाय शर्मा, समारोह में उपस्थित रहे। इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेश बेनीवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी आगे की प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुट जाए और भविष्य में विश्वविद्यालय एवं प्रदेश का नाम रोशन करें खेल को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेलों से भाईचारा बढ़ता है। अध्यक्ष ने कहा खिलाड़ी खेलो से स्वस्थ रहता है । पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है।आयोजन सचिव प्रियकांत बेनीवाल व मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आयोजन कमेटी द्वारा माल्यार्पण व साफा बंधन कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन फिजिकल टीचर प्रियकांत बेनीवाल ने किया । 6 नवंबर से आयोजित होने वाली इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में सौरभ कैंपस में आयोजित फाइनल मुकाबले से पूर्व कोटा यूनिवर्सिटी के पर्यवेक्षक डॉ आशीष यादव ,आयोजन अध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉ देवेंद्र अग्रवाल,देवी सहाय शर्मा ,आयोजन सचिव प्रियकांत बेनीवाल ,महावीर जी ब्लॉक प्रभारी भगत सिंह बेनीवाल, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक महेंद्र कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करके विधिवत शुरुआत करवाई। *मैदान नंबर एक पर आयोजित हुआ पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला* पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला कौटिल्य महाविद्यालय कोटा वर्सेस मां भारती कॉलेज कोटा के मध्य आयोजित हुआ । इस मैच में कौटिल्य कॉलेज के कप्तान राहुल चौधरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कौटिल्य कॉलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज हर्ष यादव के 1 छक्के व 8 चौकों से 55 रन की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए । जवाब में उत्तरी मां भारती महाविद्यालय कोटा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती 5 विकेटो के पतन व अनेक ने 8 बॉल पर 23 रन का योगदान के सहयोग से 18 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई । इस मैच में बॉलर निक्की के दो मेडन ओवर व चार विकेट की बदौलत कौटिल्य कॉलेज कोटा ने मां भारती महाविद्यालय कोटा को 18 रन से हराकर अंतर महाविद्यालय पुरुष वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन बना । *सिक्स ए साइड क्रिकेट में महिला वर्ग में अग्रसेन महाविद्यालय हिंडौन व पुरुष में राजकीय महाविद्यालय बाराँ बना चैंपियन ।* सिक्स ए साइड क्रिकेट में महिला वर्ग के फाइनल मैच में अग्रसेन महाविद्यालय हिंडौन ने निर्मल महाविद्यालय हिंडौन सिटी को हराकर चैंपियन बनी। इसी तरह पुरुष वर्ग मैच में राजकीय महाविद्यालय बाराँ ने भगवती महाविद्यालय गंगापुर को हराकर चैंपियन बना । इन मैचों को शारीरिक शिक्षक अनिल भारद्वाज ,सुनील यादव, देवी सहाय शर्मा, योगेंद्र बंशी , राकेश, मनोज बेनीवाल,गोपाल रोत्रबाल अरुण बेनीवाल ,तेज सिंह रोत्रबाल ,हेमराज मीणा, भावना टॉक, पुष्पेंद्र ,प्रशांत कुमार गुप्ता,चंद्रशेखर अवस्थी, कान्हा, बिट्टू ,अनिल ,आकाश आदि ने निर्णायक व स्कोरर की भूमिका निभाई ।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments