Sunday, December 22, 2024
Homeबयानामोटर साइकिल को लहराकर चलाने से तीन की मौत,बस व ट्रैक्टर ट्रॉली...

मोटर साइकिल को लहराकर चलाने से तीन की मौत,बस व ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर (दोनों घटना हलेना के गांव नसबारा की है )

मूकनायक/राजस्थान /भरतपुर/राकेश कोठेनियां हलैना

भरतपुर …..सड़क हादसे के दो युवक साथ लड़की की मौत, बाइक के नम्बरो के आधार पर इन अज्ञात युवको की पहचान प्राप्त जानकारी जांच में लगी है अनुसार भरतपुर के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर हलैना थाने के गांव नयागांव माफी के पास बीती देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन अज्ञात जनों की मौत हो जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल से तीनों अज्ञात युवकों के शवो में से एक शव हलैना के सामुदायिक अस्पताल में तथा दूसरे शव को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में रखा है। दुर्घटना की शिकार मोटरसाइकिल को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया दूसरी घटना में ट्रैक्टर चालक घायल,,रात 2 बजे हलैना थाने के गांव नसवारा और हलैना के बीच पेट्रोल पंप के सामने स्लीपर कोच बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में ट्रैक्टर ट्रालीमें टक्कर से चालक हुआ गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर ट्राली चालक श्यामवीर निवासी पिपरऊ गांव को पुलिस ने हलैना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे गंभीर घायल होने की वजह से भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली सहित स्लीपर कोच बस को जब्त कर उन्हें पुलिस थाने में रखवाया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments