मूकनायक/करौली राजस्थान/दीपक कुमार
माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में संविधान प्रस्तावना का वाचन किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश माधव दिनकर, पारिवारिक न्यायाधीश प्रहलाद राय शर्मा, पोक्सो न्यायाधीश अलका बंसल, एससी/एसटी न्यायालय के न्यायाधीश विनोद कुमार बागड़ी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट इंद्र कुमार सैन, बार संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ योगी सहित सभी अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए माधवी दिनकर द्वारा संविधान की महता से सभी को अवगत करवाया व मौजूद सभी न्यायिक अधिकारीगण व अधिवक्तागण को संविधान में निहित मूलभूत कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी।