ललितपुर/सुरेन्द्र कुमार। आज दिनांक 16.11.2024 को गाड़ी संख्या- 04118 (ललितपुर-खजुराहो सवारी गाड़ी) समय करीब 11:45 बजे प्लेटफार्म संख्या 01 से रवाना होने पर अचानक चलती गाड़ी से एक बुजुर्ग महिला यात्री श्रीमती रुकमणी सोनी पत्नी श्री विष्णु सोनी उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम करोंदा थाना भानगढ़ जिला सागर (मध्य प्रदेश) साधारण रेल टिकट संख्या UCE31976413 Ex.LAR to KOA प्लेटफार्म पर उतरने के क्रम में गिर पड़ीं, जो प्लेटफॉर्म एवं ट्रेन के मध्य गैप की ओर फिसल रही थी, मौके पर मौजूद उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह हमराह प्र.आ. महेन्द्र सिंह यादव द्वारा तत्काल उक्त बुजुर्ग महिला का हाथ पड़कर प्लेटफार्म पर सुरक्षित स्थान की ओर खींचा जिससे बुजुर्ग महिला की जान बच सकी। महिला यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई। महिला यात्री के साथ में उनकी करीब 18 वर्षीय पुत्री एकता सोनी भी थी, महिला यात्री ने बताया कि वे भूलबश ललितपुर से बीना की ओर जाने वाली सवारी गाड़ी के बजाय ललितपुर से खजुराहो की ओर जाने वाली सवारी गाड़ी में सवार हो गई थीं, गाड़ी विपरीत दिशा में चलने पर घबराकर प्लेटफार्म पर कूद गई थीं, उक्त महिला यात्री को सांत्वना देते हुए उनकी पुत्री सहित उनकी संबंधित ट्रेन में सवार होने हेतु प्लेटफार्म संख्या 02 पर सुरक्षित रूप में पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद तमाम रेल यात्रियों द्वारा रेलवे सुरक्षा बल की कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।