मूकनायक/ देश
“राष्ट्रीय प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा”
ओबीसी-एससी-एसटी-महिलाओं को जातीय भेदभाव की बेड़ियों से आजाद कराने वाले उद्धारक बाबासाहेब डॉ अम्बेडकर साहब की 06 दिसम्बर, 1956 को मृत्यु होने पर शोक जताएंगे
या फिर
06 दिसम्बर, 1992 को बाबरी मस्जिद को तोड़ने पर शौर्य दिवस मनाएंगे?
जो लोग 06 दिसम्बर को महामानव बोद्धिसत्व बाबासाहेब का स्मरण करते हुए उनके परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे, वो लोग इस संदेश को आगे से आगे भेजते रहें ताकि बहुजन समाज का कोई भी व्यक्ति भ्रमित ना हो तथा हमारे पुरोधा डॉ अम्बेडकर साहब को श्रद्धासुमन अर्पित करने से वंचित ना रह जाए और हमारे लोगों को मनुवादी मकड़जाल में फंसाकर कहीं बाबरी मस्जिद तोड़ने की बरसी पर शौर्य दिवस मनाने के लिए भ्रमित करके बाबासाहेब डॉ अम्बेडकर साहब के परिनिर्वाण दिवस से दूर ना कर दें और कहीं हमारे लोग बाबासाहेब के बलिदान को भूल ना जाए।
गजानन्द सरावता,
अजमेर, राजस्थान
9461342146