Sunday, December 22, 2024
Homeकरौलीसमाज सेवी मोहम्मद रफीक ने अनजान व्यक्ति का पर्स लौटाकर दिया ईमानदारी...

समाज सेवी मोहम्मद रफीक ने अनजान व्यक्ति का पर्स लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

मूकनायक/ राजस्थान/करौली/हिंडौन

अजीम खान चिनायटा

हिंडौन/उपखंड क्षेत्र के समाजसेवी मोहम्मद रफीक ने अनजान व्यक्ति का पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया। फर्नीचर कार्य करने वाले,समाज सेवी मोहम्मद रफीक ने बताया कि वह दुकान पर काम रहे थे कि उनकी नजर सामने बयाना रोड चुंगी के पास रोड की साइड मे पड़े पर्स पर पड़ी जिसमे आधार कार्ड, पहचान पत्र, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, ईश्रम कार्ड, बाइक की आरसी,एटीएम कार्ड, व ₹1010 रूपये थे, आईडी से मिले नम्बर पर कॉल किया तो शैतान सिंह पुत्र पोखरमल, गांव रामावाली ढाणी डूंगरी कला तहसील फुलेरा जिला जयपुर के निकले जो की काम करने हिण्डोन सिटी के पास मिल्की पुरा आये हुए थे, उनको हिंडौन सिटी स्थित दुकान पर बुलाकर पर्स लौटाया। इस पर उन्होंने दुआएं दीं।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments