Sunday, December 22, 2024
Homeनागपूरसुदर्शन बुद्ध विहार में पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ

सुदर्शन बुद्ध विहार में पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ

   मूकनायक 
  महाराष्ट्र/नागपूर.                           जिला ब्यूरो चीफ सुधाकर मेश्राम
                         कळमेश्वर तहसील के कोहंळी गांव के सुदर्शन बुध्द विहार मे पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर का उद्घाटन भारतीय बौद्ध महासभा नागपूर  के अध्यक्ष विलास  उंदिरवाडे के कर कमलो द्वारा उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ ।              भारतीय बौद्ध महासभा, नागपूर की और से कळमेश्वर तहसील के कोहली गाव के सुदर्शन बुध्द विहार में बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। बाल संस्कार सिविल में 6 नवंबर 2024 से 11 नवंबर 2024 तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। परिचय 7 नवंबर 2024 को  सिद्धार्थ गौतम का बचपन और बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का बचपन 11 नवंबर 2024 को बौद्ध के त्यौहार और मंगल 9 नवंबर 2024  को त्रिशरण पंचशील  का अर्थ डॉ बाबासाहेब आंबेडकर का छात्रों को संदेश 10 नवंबर 2024 को छात्रों का  मनोगत और वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन ।                  उपरोक्त कार्यक्रम मे विद्यालय के बच्चे ,बुजुर्ग   उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित रहे मेहमानो का  आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम का समापन हुआ और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments