Monday, December 23, 2024
Homeहरियाणा21 नवंबर को करनाल में बसपा की समीक्षा बैठक का दिया निमंत्रण...

21 नवंबर को करनाल में बसपा की समीक्षा बैठक का दिया निमंत्रण : डॉ रमेश पोडिया

करनाल जिला ब्यूरो चीफ रमेश

जलमाना 19 नवंबर : बहुजन समाज पार्टी की समस्त लोकसभा करनाल की कार्यकारणी द्वारा आयोजित करनाल के सेक्टर-16 स्थित डॉ भीम राव अंम्बेडकर भवन में होने वाली समीक्षा बैठक का दिया निमंत्रण।
जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमेश पोडिया जलमाना ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की लोकसभा इकाई द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है जिसकी अध्यक्षता बसपा के प्रदेश धर्मपाल तिगरा करेंगे और इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बसपा के केंद्रीय प्रभारी प्रताप सिंह और वशिष्ठ अतिथि विशाल गुर्जर हरियाणा प्रदेश और प्रदेश के प्रभारी कृष्ण जमालपुर संबोधित करेंगे। हल्का अध्यक्ष डॉ पीडिया ने कहा कि इस बैठक में
बहुजन समाज पार्टी करनाल लोक सभा के पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं को पहुंचना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि दिए गए निमंत्रण के अनुसार सभी बसपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचेंगे

फोटो कैप्शन जानकारी देते बसपा हल्का अध्यक्ष डॉ रमेश पोडिया जलमाना।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments