मूकनायक राजस्थान बूंदी
संवाददाता विष्णु प्रसाद बैरवा
लाखेरी -: अखिल भारतीय युवा बैरवा महासभा द्वारा आज दिनांक 31 दिसंबर 2024 को बाबा रामदेव मंदिर नयापुरा लाखेरी में श्री महर्षि बाली नाथ जी जयंती को बैरवा दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया साथ ही प्रसाद वितरण भी किया गया।
बैरवा दिवस युथ अध्यक्ष विनोद बैरवा , राहुल वर्मा (महामंत्री) रामशंकर बड़ोदिया , चौथमल बड़ोदिया एवं महन्त ईश्वरी प्रसाद ने बाबा बाली नाथ जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा सामाजिक एकता एवम् कुरीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई
इस मौके पर विनोद बैरवा (अध्यक्ष) राहुल वर्मा (महामंत्री) राम शंकर बड़ोदिया, चौथमल बड़ोदिया , ईश्वरी प्रसाद, बद्रीलाल, नाथू लाल बैरवा , विष्णु प्रसाद , सुरेश बैरवा , सुरेश जुनवाल , पप्पू लाल , सीताराम बैरवा , कन्हैयालाल , रंजीत बैरवा , छीतर टेलर , वेद प्रकाश बैरवा , राहुल बैरवा , महावीर बैरवा इत्यादि समाज बंधु उपस्थित रहे