Sunday, December 22, 2024
Homeअजमेरअडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पहुंचे पुष्कर ~ अडानी ग्रुप के...

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पहुंचे पुष्कर ~ अडानी ग्रुप के सीईओ के बेटे की शादी में हुए शामिल •••

मूकनायक राजस्थान अजमेर हेमन्त कुमार जाटवा सराना

# द वेस्टिन रिसोर्ट में बड़े ही शाही अंदाज में आयोजित हुआ विवाह समारोह ~ किशनगढ़ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से पुष्कर पहुंचे थे अडानी •••

लगातार मेरीज डेस्टिनेशन के रूप में देश और दुनिया में मशहूर होते जा रहे पुष्कर में आयोजित हो रहे एक विवाह समारोह में आज दुनिया के बड़े उद्योगपतियों के शुमार अडानी ग्रुप और कंपनीज के चेयरमैन गौतम अडानी शामिल होने पुष्कर पहुंचे । आपको बता दें कि अडानी किशनगढ़ एयरपोर्ट पर अपने निजी चार्टर प्लेन से उतरे थे उसके बाद उनकी गाड़ियों का काफिला सड़क मार्ग से होते हुए पुष्कर के द वेस्टिन रिसोर्ट पहुंचा जहां सीईओ संजीव रस्तोगी के परिवारजनों द्वारा उनका बड़े ही शाही अंदाज में भव्य स्वागत किया गया । यहां पहुंचने के बाद अडानी ने दुल्हा दुल्हन को अपना आशीर्वाद देकर आने वाले उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी साथ ही विवाह समारोह में मौजूद कई अन्य लोगों से भी मुलाकात की । लगभग आधे घंटे ठहरने के बाद गौतम अडानी वापस किशनगढ़ के लिए रवाना हो गए ।

जानकारी के अनुसार आज पुष्कर में अडानी ग्रुप के सीईओ संजीव रस्तोगी के बेटे की शादी का आयोजन चल रहा है । बहुत ही भव्य और शाही अंदाज में हो रहे इस विवाह उत्सव में शामिल होने के लिए अडानी के अलावा देश के कई ख्यातनामा उद्योगपति और कई नमे गिरामी कंपनियों के सीईओ भी पुष्कर पहुंचे है । खास बात यह है कि इन सभी मेहमानों का यहां पर राजस्थानी लोक संस्कृति के अनुसार स्वागत सत्कार किया जा रहा है। जिससे सभी मेहमान बेहद खुश और प्रभावित नजर आ रहे है ।

# तीर्थ पुरोहित अजय पाराशर , कौशल पाराशर ने की अडानी से भेंट •••

विवाह समारोह के दौरान तीर्थ पुरोहित अजय पाराशर एवं कौशल पाराशर ने भी अडानी से मुलाकात की और उन्हें पुष्कर दर्शन करने के आग्रह किया । लेकिन समय की कमी के चलते अडानी ने अजय पाराशर से विनम्रता पूर्वक कहा कि इस बार उनका जयपुर में कार्यक्रम तय है

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments