Sunday, December 22, 2024
Homeपालीअतिक्रमण के नाम पर नायक समाज ने जताया विरोध

अतिक्रमण के नाम पर नायक समाज ने जताया विरोध


राजस्थान/ पाली/ सोजत/ मुक नायक सोजत प्रेस रिपोर्टर पुनाराम प्रजापत

पाली – दो पक्षों में अतिक्रमण के नाम पर हुई मारपीट लोगों ने आपस में एक दूसरे पर बरसाए डंडे कल दिनांक 2024 को जब मैं लालाराम भीकाराम 2:30 के करीब दिन में मैं अपने खेत पर काम कर रहा था तभी करीबन 200 आदमी रावत राजपूत जाति के लोग बड़े में इकट्ठे होकर समूह बनाकर जबरन अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे थे संतोष पत्नी कालूराम जाति दर्जी वहां पर उन सभी लोगों से का रही थी यह बाड़ा मेरा है मेरे पास अवासीय जमीन नहीं है सारे लोग संतोष को गाली गलोच कर रहे थे तभी संतोष पक्ष के व्यक्ति ने फोटो खींचना की कोशिश की तो फोन को गिरा दिया धक्का मुकी और लात और घुसे चलाए संतोष पक्ष के व्यक्ति को जाती सूचक गली गलौज भी की अंदरुनी चोटे आई जिससे गांव में माहौल गर्मा गया गांव में लोग इकठे भी हो गये कुछ शरारती तत्वों ने गांव की आबो हवा खराब करने की कोशिश की मौके पर पहुंच कर पुलिस के थाना प्रभारी बगड़ी व तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाया वह गांव में शांति व्यवस्था की लोगों को व्यवस्थित तरीके से रहने के लिए निर्देशित किया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments