मूकनायक/राजस्थान/जिला ब्यूरो चीफ सांचौर/रिडमल राम परमार
सांचौर। अनुसूचित जाति कर्मचारी (अजाक) एसोसिएशन ने अपनी समस्याओं को लेकर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के नाम जिला कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। इसमें शिक्षा और रोजगार से संबंधित प्रमुख मुद्दों के समाधान की मांग की गई। एसोसिएशन ने ज्ञापन में कहा है कि इन समस्याओं को लेकर पहले भी कई बार सरकार को अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
ज्ञापन में मुख्य रूप से उच्च शिक्षा और आयुष विभाग से संबंधित मांगें रखी गईं। उच्च शिक्षा विभाग से जुड़ी मांगों में “कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना” के तहत SC वर्ग की छात्राओं के लिए न्यूनतम अंकों की पात्रता CBSE में 60% और RBSE में 50% के समान करने की अपील की गई है। साथ ही, SC वर्ग के लिए स्कूटी आवंटन को 18% आरक्षण के साथ जनसंख्या अनुपात में बढ़ाने और MBC वर्ग के समान प्रोत्साहन राशि देने की मांग की गई।
एसोसिएशन ने ज्ञापन में कहा है कि विद्या संबल योजना में गेस्ट फैकल्टी की भर्ती में SC/ST/OBC वर्गों को आरक्षण का लाभ दिया जाए और भर्ती प्रक्रिया को जिला स्तर पर आयोजित किया जाए। इसके अलावा, RVRES नियमों में संशोधन कर मृत संवर्ग के लिए अलग से छाया पद स्वीकृत करने और 1338 स्वीकृत पदों पर आरक्षण का लाभ सुनिश्चित करने की भी मांग की गई।
आयुष विभाग से संबंधित मांगों में एसोसिएशन ने SC/ST वर्ग के बैकलॉग पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने और वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लिए आयुर्वेद चिकित्सक पदों की डीपीसी आयोजित करने की अपील की है।
एसोसिएशन ने कहा है कि इन मुद्दों का समाधान ना होने से अनुसूचित जाति समाज के युवाओं और कर्मचारियों में असंतोष बढ़ रहा है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष आसू लाल गोयल लाछड़ी, नरेश पातलिया अध्यक्ष अम्बेडकर सेवा समिति सांचौर, मेवाराम बाजक, जावताराम परमार हाड़ेतर, जेताराम परमार, थाना राम पहाड़पुरा, मोहनलाल पारीक सहित कई कर्मचारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
एसोसिएशन ने उपमुख्यमंत्री से त्वरित कार्यवाही की अपील करते हुए कहा कि इन मांगों के समाधान से समाज के अधिकारों और हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।