मूकनायक
राजस्थान/ केकड़ी भिनाय आलोक बैरवा सरपंच तेलाड़ा
शुक्रवार की शाम पुष्कर पुलिस ने अवैध रूप से देशी शराब बेच रहे पिंटू रैगर नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया । थाना प्रभारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस गश्त के दौरान आरोपी पिंटू अवैध रूप से देशी शराब के पव्वे बेचते हुए पाया गया । जिसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर इसके कब्जे से 35 पव्वे बरामद किए । आपको बता दें कि थाना प्रभारी राठौड़ की अगुवाई में पुष्कर पुलिस लगातार मादक पदार्थों के सौदागरों के साथ साथ अवैध रूप से शराब बेचने के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है । जिसके चलते बीते एक महीने में ही अवैध शराब बेचने वाले कई युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं ।