Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशआकांक्षा अहिरवार बनी एक दिन की महरौनी कोतवाल

आकांक्षा अहिरवार बनी एक दिन की महरौनी कोतवाल

मूकनायक उत्तर प्रदेश


महरौनी/ललितपुर

बालिकाओं को स्वालंबी बनाने और प्रोत्साहित करने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महरौनी विनोद कुमार मिश्र द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज महरौनी के कक्षा नवमी की छात्रा को एक दिन का कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। प्रभारी निरीक्षक बन आकांक्षा अहिरवार ने कोतवाली मैं आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और समस्या के निदान की राह बताई।

*मामा के घर रहकर करती हैं पढ़ाई*
आकांक्षा अहिरवार टीकमगढ़ के महाराजपुरा की निवासी हैं लेकिन अभी महरौनी अपने मामा विजयराम आजाद के घर रहकर पढ़ाई कर रही हैं। आकांक्षा अहिरवार के माता पिता आकांक्षा व उनके छोटे भाई आयुष अहिरवार को अच्छे से नहीं पढ़ा पा रहे थे जिसके चलते मामा दोनों बच्चों को महरौनी पढ़ाने के लिए लेकर आ गए जहां आकांक्षा को राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज महरौनी और आयुष को सैनिक कॉन्वेंट स्कूल महरौनी मैं पढ़ा रहे हैं।

*कोतवाल बन क्या बोली आकांक्षा*
एक दिन का कोतवाल बनने के बाद आकांक्षा अहिरवार प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर बैठी जहां बैठकर फरियादियों की समस्या सुनी, आकांक्षा का कहना हैं कि एक दिन का कोतवाल बन बहुत अच्छा लगा मैं आगे चलकर पुलिस प्रशासन मैं भर्ती होऊंगी और अपने माता पिता का नाम रोशन करूंगी।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments