मूक नायक
भरतपुर/राजस्थान
भरतपुर.. शुक्रवार को प्रसव के लिए 108 एम्बुलेंस से जनाना अस्पताल ले जाई जा रही एक प्रसूता महिला के जीवन की रक्षा करने में एम्बुलेंसकर्मियो की तत्परता एव सूझबूझ बेहद कारगर सिद्ध हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना उद्योगनगर की एम्बुलेंस आरजे 05 पीए 5845 बंशी विरहना ऊंदरा गाव से प्रसूता पिंकी पत्नी पंकज को जनाना अस्पताल ले जा रही थी लेकिन रास्ते मे उसे तेज प्रसव दर्द होने से उंसकी हालत बिंगड़ने लगीं तो ईएमटी नर्सिंग स्टाफ टिंकल (212345) तथा एम्बुलेंस पायलट वीरेंद्र सिंह (185952) ने सूझबूझ का परिचय देते रास्ते मे ही महिला का प्रसव कराया और बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ है।