Sunday, December 22, 2024
Homeराजस्थानएसडीएम पद पर पदोन्नति के बाद देशलाराम परिहार ने गणेश नाथ महाराज...

एसडीएम पद पर पदोन्नति के बाद देशलाराम परिहार ने गणेश नाथ महाराज से लिया आशीर्वाद

मूकनायक/राजस्थान/जिला ब्यूरो चीफ सांचौर/रिडमल राम परमार

सांचौर। तहसीलदार से एसडीएम पद पर पदोन्नति के बाद देशलाराम परिहार ने रविवार को श्री श्री 1008 गणेश नाथ जी महाराज, गणेश शिव मठ सांचौर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान महाराज ने उनका मुँह मीठा करवाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

परिहार ने महाराज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संतों का योगदान समाज में शिक्षा और जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गणेश नाथ महाराज ने शिक्षा के प्रति अपनी दूरदृष्टि और समर्पण से समाज में एक नई ऊर्जा का संचार किया है।


गणेश नाथ महाराज ने परिहार की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि परिहार का प्रशासनिक अनुभव और सादगी समाज के लिए प्रेरणा है। उन्होंने परिहार को आगे भी जनसेवा और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए काम करने का आशीर्वाद दिया

देशलाराम परिहार का पटवारी से एसडीएम तक का सफर कड़ी मेहनत और ईमानदारी का उदाहरण है। उनकी यह उपलब्धि युवाओं और समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments