Sunday, December 22, 2024
Homeपालीकलेक्टर को सोजरोड़ आम जन समस्याओं का ज्ञापन सौंपा

कलेक्टर को सोजरोड़ आम जन समस्याओं का ज्ञापन सौंपा

मूकनायक/राजस्थान/जिला/पाली/तहसील सोजत/ रिपोर्टर पुनाराम प्रजापत बगड़ी नगर

संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर को सोजत रोड़ नगर पालिका की आम जन समस्याओं को लेकर शीघ्र निदान का ज्ञापन सौंपा-पंवार

पाली-(सोजत रोड़) राजस्थान विधानसभा में लंबित जनहित याचिका(कुंदन सिंह पंवार) पर संज्ञान एवं आम जनता की मांग पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोजत रोड़ नवीन नगर पालिका सत्र बजट 2024-25 में घोषित के बाद राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग जयपुर ने अधिशाक्शी अधिकारी की नियुक्ति की गई जिला अग्रिम संगठन जिला संयोजक जिला शांति एवं सद्भावना समिति के जिला सदस्य व पूर्व सरपंच कुंदन सिंह पंवार ने संभागीय आयुक्त पाली जिला कलेक्टर पाली राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिव्या कुमारी उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री जाबर सिंह खारा स्वायत्त शासन विभाग मंत्री मुख्य सचिव, वित्त सचिव स्वायत्त शासन सचिव उपखंड अधिकारी सहित अनेक संबंधित विभागों को ज्ञापन प्रेषित कर सोजत रोड़ नगर पालिका में आम जन समस्याओं को शीघ्र निदान की मांग की गई। प्रेषित ज्ञापन में पंवार ने पहचान पोर्टल आईडी जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र विवाह पंजीकरण कार्ड व खाद्य सामग्री संबंधित कार्य राशन में नाम जोड़ने व हटाने राजस्थान संपर्क पोर्टल जन आधार पोर्टल व अन्नपूर्णा रसोई ग्रामीण योजना नवीन रेन बसेरा पेयजल विधुत कनेक्शन मकान निर्माण स्वीकृत आम सफाई कार्य एवं अनेक जनहित कल्याणकारी योजना विकास का कार्यों के लिए नगर पालिका नवीन एसएचओ आईडी एवं बजट शीघ्र जारी ना होने पर समस्त कार्य बंद पड़े है। कार्यों को शीघ्र चालु करने की मांग की गई।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments