मूकनायक राजस्थान अजमेर
तहसील बोराड़ा महेन्द्र कुमार बैरवा
किशनगढ़ -: मार्बल सिटी में बनी रहे कानून व शांति व्यवस्था CO सिटी महिपाल चौधरी के सुपरविजन में सर्किल थाना पुलिस अलर्ट कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड पर मदनगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो फटाखा साइलेंस बुलेट बाइक की जप्त ,थाना अधिकारी शंभू सिंह ने कहा सोशल मीडिया व स्टंटबाज बाइक चालको पर पुलिस की पैनी नजर, सीओ सिटी महिपाल चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई
*सीओ *सिटी चौधरी ने कहा शहर के 9 एंट्री पॉइंटो पर पुलिस कि रहेगी नाकाबंदी*शराब *पीकर वाहन चलाने वालो सोशल मीडिया पर स्टंट वीडियो डालने वाले व हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई*
पुलिस *ने आमजन से भी की अपील मॉडिफाइड साइलेंस वाली बाइक से ध्वनि प्रदूषण करने वालों की पुलिस को दे सूचना*बैठक *के बाद CO सिटी महिपाल चौधरी मदनगंज थाना प्रभारी शंभू सिंह शेखावत ने शहर वासियों को आगामी नव वर्ष 2025 की दी शुभकामनाएं