मूकनायक/राजस्थान /करौली/हिंडौन/सूरौठ
अजीम खान चिनायटा
जटनंगला/ग्राम पंचायत चिनायटा में समस्त कोली समाज द्वारा फ्री होम्योपैथिक कैंप का आयोजन दिनांक 24 दिसम्बर 2024 मंगलवार को पुरानी बस्ती राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने कोली सामुदायिक भवन में किया जा रहा है जिसमें डॉक्टर अनवर (बीएचएमएस) वह उनकी टीम द्वारा सभी नई व पुरानी बीमारियों का फ्री इलाज किया जाएगा। जिसमें आप सभी सेवाओं का लाभ ले।