मूकनायक/राजस्थान /करौली/हिंडौन
अजीम खान चिनायटा
51 वी मंडल स्तरीय शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता चयन एवं दल गठन 2024 -25 का उद्घाटन समारोह बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जटनगला में आयोजित हुआ। सहायक प्रशासनिक अधिकारी पवन कुमार गुप्ता व नरेंद्र बाबा ने बताया उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जटनगला प्रधानाचार्य उदय सिंह जाटव रहे ।अध्यक्षता व्याख्याता शारीरिक शिक्षा मुरारीलाल शाक्यवाल ने की । अध्यक्षता कर रहे मुरारीलाल शाक्यवाल ने मंत्रालयिक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा तनावपूर्ण जीवन में खेल मनुष्य को तनाव रहित बनाते हैं । जो व्यक्ति प्रतिदिन खेलों में सहभागिता रखता है वह लंबी आयु तक निरोगी रहता है ।खेल मनुष्य मे अनुशासन , भाईचारा, आपस में सहयोग की भावना पैदा करते हैं। मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य उदय सिंह ने कहा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले भरतपुर संभाग के चयनित खिलाड़ी एवं टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर संभाग का नाम रोशन करेंगी । समारोह में इससे पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट के आगे दीप प्रज्वलन एवं ध्वज चढ़ाकर शुरुआत की । समारोह में आयोजन कमेटी के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गोविंद प्रसाद गुप्ता, प्रसून कुमार जैन, संजय कुमार शर्मा, गोविंद प्रसाद शर्मा, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक लोकेश मीणा, युधिष्ठिर भाकर , आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम का मंच संचालन फिजिकल टीचर भगत सिंह बेनीवाल ने किया । प्रतियोगिता में भरतपुर संभाग के जिला भरतपुर 225, धौलपुर 85, डीग 126, सवाई माधोपुर 129 गंगापुर 127 व मेजबान करौली के 153 प्रतियोगी कुल 845 वॉलीबॉल ,टेबल टेनिस, कैरम ,शतरंज ,बैडमिंटन, कबड्डी ,फुटबॉल ,क्रिकेट बॉल टेनिस , रस्सा कसी ,सतोलिया, खो खो ,योगा , एथलेटिक्स 100, 200, 400 मीटर दौड़ व तस्करी फेक ,भाला फेंक, गोला फेक एवम ,सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि खेलों में भाग लेंगे । प्रतियोगिता 11 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित होगी । प्रतियोगिता में प्रतियोगी भाग ले रहे हैं । वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र राजावत, भूपाल मीणा, शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश डागुर , राजीव रज्जो धोबी, विनीत मीणा, राजेश,केदार ,सतवीर, लक्ष्मी जादौन , वरिष्ठ सहायक शैलेश सिंह, आलोक जैन, मौजूद रहे ।