मूकनायक/राजस्थान/जिला ब्यूरो चीफ सांचौर/रिडमल राम परमार
गुन्दाऊ – गाँव के किसानों ने आज बिजली की समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि बिजली की आपूर्ति को नियमित किया जाए, वोल्टेज की समस्या का समाधान किया जाए, बड़ी लाइनों को छोटी किया जाए और समय पर बिजली उपलब्ध करवाई जाए।
किसानों का कहना है कि समय पर बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण उनकी फसलें खराब हो रही हैं और कृषि कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। प्रदर्शन में शामिल किसानों ने बताया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रहा है।
धरना स्थल पर किसानों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान गाँव के कई वरिष्ठ किसान और युवा भी मौजूद रहे।
प्रशासन की ओर से अब तक कोई अधिकारी किसानों से वार्ता के लिए नहीं पहुंचा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
यह धरना स्थानीय किसानों की बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर बढ़ते आक्रोश का प्रतीक है।