Sunday, December 22, 2024
Homeदेशगृहमंत्री अमित शाह का राज्य सभा में दिए गया बयान घटिया मानसिकता...

गृहमंत्री अमित शाह का राज्य सभा में दिए गया बयान घटिया मानसिकता का परिचायक: अधिवक्ता संजय खोबरागड़े

मूकनायक /मध्य प्रदेश

बालाघाट। अंकित सरकार

समूचे देश में भारतीय संविधान की 75 वीं वर्षगांठ पर हीरक जयंती महोत्सव का कार्यक्रम शासकीय अर्ध्दशासकीय सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के द्वारा अपने-अपने स्तर पर मनाया गया और 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस की 75 वर्षगांठ संपन्न होगी. भारतीय संविधान के शिल्पकार परमपूज्य डॉ बाबा साहब अंबेडकर जी के द्वारा रचित भारतीय संविधान को 26 नवंबर 1949 को तत्कालीन सरकार के द्वारा अंतिम रुप से स्वीकार किया गया और 26 नवंबर 2024 को भारतीय संविधान की 75 वर्षगांठ को केंद्र की सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा भारतीय संविधान की 75 वर्षगांठ को मनाने का निर्णय लिया गया है किंतु शासकीय संस्थानों के द्वारा भारतीय संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संपन्न नहीं कराया अधिवक्ता संजय खोब्रागड़े जिलाध्यक्ष बालाघाट जिला बौद्ध संघ बालाघाट ने जारी बयान में कहा कि भारतीय संविधान की 75 वर्षगांठ पर लोकसभा एवं राज्य सभा पर चर्चा सत्र में लोकसभा एवं राज्य सभा के सांसद अपने-अपने तरीके से विचार व्यक्त कर रहे है विपक्ष के द्वारा भारतीय संविधान के संदर्भ में विचार व्यक्त करने पर केंद्र की भाजपा सरकार गृह मंत्री अमित शाह को भारतीय संविधान के संदर्भ में अपने बेहतर विचार व्यक्त कर अपने गृह मंत्री जैसे जिम्मेदार पद की गरिमा को बनाए रखना था किंतु राज्य सभा में अमित शाह के द्वारा चर्चा के दौरान इस तरह का कहना कि आज आंबेडकर, आंबडेकर फैशन हो गया है और आंबेडकर-आंबेडकर की जगह भगवान को नाम ले लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता इस तरह का बयान अमित शाह गृह मंत्री की मानसिकता को प्रदर्शित करता है कि उनका उक्त बयान उनके घटिया मानसिकता का परिचायक है. अधिवक्ता संजय खोब्रागड़े ने जिला अध्यक्ष जिला बौद्ध संघ बालाघाट ने अमित शाह के उक्त बयान की घोर निंदा करते हुए कहा कि भारतीय संविधान की 75 वर्षगांठ में संपन्न चर्चा सत्र में अमित शाह का बयान भारतीय संविधान निर्माता परम पूज्य डॉ बाबा साहब अंबेडकर के प्रति अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दिया है और भाजपा की केंद्र की सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर किसी प्रकार की टिप्पणी ना करना इससे साबित होता है कि केंद्र की भाजपा की सरकार भारतीय संविधान की हीरक जयंती महोत्सव पर चर्चा सत्र एक मात्र दिखावा है अधिवक्ता संजय खोब्रागड़े ने कहा कि नासा ने अपने परीक्षण के दौरान चद्रंमा पर कदम रखें किंतु स्वर्ग जाने का रास्ता की तलाश आज दिनांक तक किसी ने नहीं की है. अमित शाह भारत के निवासियों को बताए कि स्वर्ग जाने का रास्ता कहां से होकर जाता है और स्वर्ग कहा है. अधिवक्ता संजय खोब्रागड़े ने कहा कि भारतीय संविधान के लागू होने के पश्चात ही भारतीय हिन्दु-मुस्लिम, बौद्ध सिख-ईसाई इन धर्मों में विभाजित समाज तथा विभिन्न वर्ग और विभिन्न जातियोंमें बंटा समाज का उत्थान भारतीय संविधान के लागू होने से ही संभव हुआ है भारतीय संविधान भारतीयों के उत्थान का एक मात्र ग्रन्थ है जो विभिन्न जातियों वर्गों धर्मो में बटे लोगों को एकता व अखंडता के सूत्र में बांधे रखा है इतना ही नहीं भारतीय संविधान के तहत ही गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा के प्रतिनिधि है और देश के गृह मंत्री है. यदि स्वर्ग जाने का रास्ता गृह मंत्री अमित शाह को मालूम है तो वह गृह मंत्री जैसे जिम्मेदार पद का त्याग पत्र देकर समूचे मंत्री मंडल सहित स्वर्ग के मार्ग की ओर प्रदत्त हो ताकि उनके स्वर्ग जाने के संबंध में समूचे भारतीयों को अवगत हो जाए कि प्रकृति में स्वर्ग कहा है.
अधिवक्ता संजय खोबरागड़े ने कहा की प्रकृति में स्वर्ग होने का निश्चित प्रमाण न होने के बावजूद भी देश के गृह मंत्री का बयान शांतिव्यवस्था को भंग करने वाला बयान है जिसकी निंदा बालाघाट जिला बौद्ध संघ बालाघाट करता है ।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments