मूकनायक /मध्य प्रदेश
बंटी गर्ग ग्वालियर संभाग प्रभारी
मो 9826825098
संविधान निर्माता का अपमान सहन नहीं अमित शाह पर हो एफआईआर :– वीरु धनोलिया
भिंड /लहार राजसभा में ग्रह मंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता बाबा सहाब भीमराव अंबेडकर के लिए किए गए आपत्ति जनक शब्द के विरोध में लहार में एसडीएम के मध्यम से महा माहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित रहे वीरू धनोलिया ने कहा की भारतीय संविधान निर्माता बाबा भीम राव अंबेडकर जी का अपमान सहन नहीं किया जाएगा , देश के ग्रह मंत्री अमित शाह ने जो आंबेडकर जी के बारे में बोला वह निंदनीय है ऐसे शब्दों का उपयोग करना बाबा सहाब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी का अपमान है। जिसके लिए श्री अमित शाह जी को देश से माफी मांगनी चाहिए ,और श्री अमित शाह पर कानूनी कारवाई होनी चाहिए आगे धनोलिया ने कहा कि कभी कोई नेता संविधान बदलने की बात करता है तो कभी संविधान की प्रीति जलाई जाती है अभी महाराष्ट्र के मुबई में बाबा सहाब की प्रतिमा के पास संविधान की प्रति जलाई गई उन लोगों पर भी कनूनी करवाई की जाए एवं ग्राम मझिया बदायूं में असामाजिक तत्व ने बौद्ध विहार को तोड़ दिया ऐसे कई घटनाएं आए दिन होती रहती है इन सभी पर अंकुश लगाया जाए आज ज्ञापन में गोपी लाल कुशवाह , जितेंद्र बघेल सामाजिक क्रांति मोर्चा उपाध्यक्ष , मौसम मल्होत्रा जिला अध्यक्ष भीमसेना,एड पीबी जारोलिया, कृष्ण नारायण कुशवाह ,सतीश निराला, रवि चक्रवर्ती कमलेश दोहरे,एड प्रशांत जारोलिया, एड जितेंद्र जरतोलिया, एड अखण्ड प्रताप,मोंटी रायपुरिया,अरविंद्र मेहरा,संजय अंचल ,पंकज,आदित्य, अरुण, प्रभाकर,तिलक सिंह , विपिन यादव सरपंच प्रदीप धनोलिया,राजवीर, समरत, सुलभ कुशवाह,राधे, मुनिल शाक्य, नवीन, लक्ष्मण कुशवाह, हिम्मत,दंगल कुशवाह ,महाराज सिंह बसपा विनोद कस्तवार सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।